गेस्ट हाउस संचालक को कार ने पलक झपकते ही रौंदा, गाड़ी के नीचे से खींचकर निकाला, CCTV फुटेज वायरल

    कैंट रोडवेज क्षेत्र स्थित होटल प्लाजा इन वाली गली में एक गेस्ट हाउस के संचालक मनीष गुप्ता (28 वर्ष) अपने कुछ साथियों के साथ बैठे बातचीत कर रहे थे। तभी एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार तेजी से आती है और उन्हें टक्कर मार देती है। बताया जा रहा है कि कार चालक ने ज्यादा शराब पी थी।

    वाराणसी से ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला सामने आया है। कैंट रोडवेज क्षेत्र स्थित होटल प्लाजा इन वाली गली में एक गेस्ट हाउस संचालक को कार ने ऐसी टक्कर मारी कि वो बीस मीटर तक घसीटते चले गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिससे हड़कंप मच गया।

    दरअसल, कैंट रोडवेज क्षेत्र स्थित होटल प्लाजा इन वाली गली में एक गेस्ट हाउस के संचालक मनीष गुप्ता (28 वर्ष) अपने कुछ साथियों के साथ बैठे बातचीत कर रहे थे। तभी एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार तेजी से आती है और उन्हें टक्कर मार देती है। बताया जा रहा है कि कार चालक ने ज्यादा शराब पी थी।

    सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से तेजी से कार आती है और कुछ लोगों को टक्कर मारती है। जिसमें से एक शख्स भागने में सफल हुआ लेकिन कुर्सी पर बैठे मनीष गुप्ता जब तक कुछ सोचते तब तक कार उन्हें टक्कर मारकर घसीटते हुए ले जाती है।
    घटना के बाद आसपास के लोग भागते हुए आते हैं और मनीष गुप्ता को कार के नीचे से खींचकर निकालते हैं और पास के सिंह मेडिकल ले जाते हैं।
    लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version