जिला पंचायत अध्यक्ष ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर दिया प्रमाण पत्र

    एक दिवसीय सेमिनार व महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

    रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के राजातालाब स्थित केपीएस लान में रविवार को महिला सशक्तिकरण सेवा समिति द्वारा संचालिका ममता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित महिला सम्मान एवं एक दिवसीय सेमिनार हेयर ट्रीटमेंट एवं प्रोजेक्ट नॉलेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या तथा विशिष्ट अतिथि विनय पांडेय जिला प्रमुख एबीवीपी, दिलीप स्वर्णकार व्यापार मंडल अध्यक्ष राजातालाब ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को हेयर संबंधित नई तकनीकी एवं बारीकियों को एक्सपर्ट के द्वारा ट्रेनिंग दी गई। सेमिनार में पूर्वांचल के कई जिलों से आयी संस्था की उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभागी महिलाओ को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक शरद कुमार गोस्वामी ने किया तथा स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष ममता सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाजन खान, सुनील ,सोनम, परिणीता ,नेहा, संगीता, रेखा ,सपना ,मधु ,सुमन इत्यादि लोग शामिल रहे।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version