चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड्स का नया डेटा साझा किया, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था

    आदेशसुप्रीम कोर्ट में सील्ड कवर लिफाफे में जमा डेटा को चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया।

    इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा डेटा वेबसाइट पर अपलोड, चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया।जानकारी वेबसाइट पर साझा की गई। भाजपा को इलेक्टोरल बॉन्ड से 6,986.5 करोड़ मिले। कांग्रेस को इलेक्टोरल बॉन्ड से 442.8 करोड़ मिले। बीजेडी को 944.5 करोड़ रुपए, टीडीपी को 181.35 करोड़। टीएमसी को 1,397 करोड़, डीएमके को 656.5 करोड़ मिले। सपा को 14.05 करोड़ रुपए, अकाली दल को 7.26 करोड़‌, एआईएडीएमके को 6.05 करोड़ और नेशनल कॉन्फ्रेंस को 50 लाख मिले।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version