गुस्सा बना मुसीबत, 10 घरवालों ने मिलकर कर दिया बाहर,बिग बॉस 18 से अब इस कंटेस्टेंट की हुई छुट्टी.

    बिग बॉस 18  में इस बार दर्शकों को कुछ ऐसा देखने को मिलने वाला है, जो उन्होंने इस सीजन में अब तक नहीं देखा होगा। बिग बॉस में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 10 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। दूसरी तरफ राशन के लिए बिग बॉस ने घरवालों को एक अजीब-गरीब टास्क दे दिया है। घरवालों को राशन के लिए या तो किन्हीं दो सदस्यों को जेल में डालना होगा या फिर किसी एक को घर से बेघर करना होगा। बिग बॉस की इस घोषणा के बाद घर में जैसे उथल-पुधल मच गई। एक टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा और चुम दरांग आपस में भिड़ गए। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि बिग बॉस ने अविनाश मिश्रा को घर से बेघर कर दिया

    बिग बॉस का नया टास्क

    बिग बॉस की अपडेट देने वाले X अकाउंट बिग बॉस तक ने बुधवार के एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को एक साथ लिविंग एरिया में बैठे देखा जा सकता है। इस बीच बिग बॉस कहते हैं- ‘अगर आप घरवाले चाहते हैं कि घर में राशन आए और घर का भविष्य अच्छा हो तो फिर इसके लिए आप लोगों को अभी के अभी किन्हीं दो सदस्यों को जेल में बंद करना होगा या फिर किसी एक को घर से बेघर करना होगा।’

    क्यों भड़के अविनाश?

    ये सुनते ही अविनाश तमाम घरवालों से भिड़ जाते हैं। वह कैप्टन अरफीन खान से बहस करने लगते हैं और इसके बाद चुम दरांग से भी अविनाश का झगड़ा हो जाता है। अविनाश जेल में जाने के लिए अपना नाम सुनकर भड़क जाते हैं और अरफीन से कहते हैं- ‘हम तो चाहते हैं कि अविनाश जेल में जाए, कृप्या मेरे साथ मत उलझो। समझ में आई। किसी में दम नहीं है अकेले बोलने का, मैं बोलता हूं तब सब निकल के आते हैं बाहर।’

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version