13 हॉटस्पॉट्स का AQI डरा रहा, देखिए कितना ‘जहर’,दिल्ली में शनिवार सुबह भी हवा का बुरा हाल.

    फिर वही धुंध की चादर. आंखों में जलन. गले में अजीब सी खराश. शनिवार सुबह भी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर के शहरों का यही हाल है. राजधानी की हवा अब शरीर में जहर घोलने लगी है. हम यह बात यूं ही नहीं कह रहे हैं. जरा शनिवार सुबह 6 बजे दिल्ली के 13 हॉटस्पॉट्स की हवा का हाल क्या था, और उसमें कौन सा जहर कितना घुला था, जरा नीचे दी गई टेबल में देखिए. और चिंता की बात यह है आने वाले दिनों में राहत की कोई उम्मीद नहीं है.

    ध्यान दें: एक स्वस्थ शरीर के लिए 0-50 AQI बेस्ट माना जाता है

    दिल्ली में 3 दिन कैसी रहेगी हवा

    • शनिवारः शनिवार को ‘खराब’ कैटिगरी में रहेगी हवा
    • रविवारः रविवार को ‘बहुत खराब’हो जाएगी हवा की सेहत
    • सोमवारः सोमवार को भी हवा की सेहत में सुधार नहीं होगा

      जानिए चिंता की बात क्या है

      हरियाणा और पंजाब में किसानों का पराली जलाना जारी है. पराली जलने हवा में PM 2.5 का लेवल बढ़ता है. दिल्ली की हवा में यह ‘जहर’ लगातार बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में इसके खतरनाक स्तर पर चले जाने की आशंका है. दिल्ली की एयर क्वॉरिटी पर नजर रखने वाले वॉर्निंग सिस्टम (Air Quality Early Warning System For Delhi) की भविष्यवाणी है कि 21 अक्टूबर से आगे दिल्ली की हवा और जहरीली होती जाएगी.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version