तुरंत मिलेगा आराम,दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा से नाक और गले में हो रही है जलन तो ये घरेलू नुस्खे आजमाइए..

    दिल्ली एनसीआर में तेजी से बढ़ते एयर पॉल्यूशन (air pollution) ने लोगों की सेहत की बैंड बजा रखी है. एयर पॉल्यूशन खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है और इससे सेहत पर सीधा असर पड़ रहा है और ये खतरनाक प्रदूषण बच्चों से लेकर बड़े लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसे में नाक और गले का इंफेक्शन बढ़ गया है, जिससे लोग खांसी जुकाम और बुखार के शिकार बन रहे हैं. अगर आप भी एयर पॉल्यूशन के चलते गले और नाक के इंफेक्शन का शिकार हो गए हैं तो कुछ घरेलु उपाय आपको आराम दे सकते हैं.

    तुलसी का काढ़ा
    तुलसी का काढ़ा गले और नाक के इंफेक्शन को कम करने में मदद करेगा. तुलसी में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल गुण आपके गले का इंफेक्शन सही कर सकते हैं. एक बर्तन में पानी डालें, उसमें तुलसी की पत्तियां, अजवाइन, काली मिर्च, नमक और अदरक डालें और कुछ देर उबाल कर इस पानी को पिएं.

    हल्दी वाला दूध  
    हल्दी वाला गर्म दूध रात को सोने से पहले पीने से आपको गले और नाक में हो रही खराश से आराम मिलेगा. हल्दी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, इसके साथ साथ ये कफ भी दूर करता है. खासकर सर्दियों के मौसम में हल्दी वाला दूध आपको फ्लू, खांसी जुकाम और एलर्जी से बचाए रखेगा.

    शहद का पानी
    गले और नाक के इंफेक्शन को दूर करने के लिए गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पिएं. इससे इंफेक्शन के बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे और गले को आराम मिलेगा. इसके साथ साथ आप सेब के सिरके को भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एक गिलास गर्म पानी में दो चम्मच सेब का सिरका मिलाएं और पी लें.

    ग्रीन टी में मुलेठी डालकर पिएं
    नींबू के रस को थोड़े से गुनगुने पानी में मिलाएं. इसमें थोड़ी सी हल्दी और पिसी हुई काली मिर्च मिलाएं और एक सप्ताह तक इसका सेवन करें. इससे आपके गले का इंफेक्शन ठीक हो जाएगा. आप ग्रीन टी में थोड़ी सी मुलैठी डालकर भी पी सकते हैं. इसके अलावा रोज रात को सोने से पहले गर्म पानी में नमक डालकर इससे गरारे करने चाहिए. इससे गले का इंफेक्शन और सूजन खत्म होने में मदद मिलेगी

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version