मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू की.

    बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू कर दी है. गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई फिलहाल अमेरिका में है. ऐसे में उसे भारत लाने के लिए मुंबई पुलिस के अधिकारी अमेरिकी अथॉरिटी के अब संपर्क में हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार  विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) अदालत ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए पहले ही गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है,साथ ही विदेश में उसकी तलाश के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है. वारंट के अलावा, पुलिस को अनमोल को लाने के लिए  प्रक्रिया को औपचारिक रूप देने के लिए अदालती दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियों की आवश्यकता होती है.आपको बता दें कि विशेष मकोका अदालत ने 16 अक्टूबर को बी मुंबई पुलिस के इस अनुरोध को मंजूरी दे दी है. और पुलिस को जल्द ही दस्तावेज मिलने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि एक बार कोर्ट से दस्तावेज मिलने के बाद कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार को एक औपचारिक प्रस्ताव भेजा जाएगा.

    कौन है अनमोल बिश्नोई

    अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है. वो अपने बड़े भाई की तरह ही जुर्म की दुनिया में एक्टिव है. बताया जाता है कि वह अमेरिका और कनाडा से अपने गैंग को चला रहा है. अनमोल बिश्नोई पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी एनआईए ने कुछ दिन पहले ही 10 लाख रुपये का इनाम रखा है. आपको बता दें कि इसी साल अप्रैल महीने में अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित संलिप्तता के सिलसिले में एनआईए को अनमोल बिश्नोई की तलाश है और उसे एजेंसी की सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में भी रखा गया है.पुलिस के अनुसार मुंबई के बांद्रा में 12 अक्टूबर को हुई महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे कथित रूप से अनमोल का हाथ माना जा रहा है.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version