जानिए क्या है पूरा मामला?,सीएम योगी आदित्यनाथ को जान मारने की धमकी देने वाली महिला कौन है?

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को रविवार सुबह जान से मारने की धमकी देने के मामले में एटीएस ने ठाणे के उल्हासनगर में एक फातिमा नाम की महिला को हिरासत में लिया. महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है. इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. महिला की उम्र 24 साल है. उसने इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी में बीएससी तक की पढ़ाई कर रखी है. महिला के पिता लकड़ी के कारोबारी हैं. पुलिस के मुताबिक फातिमा पढ़ी-लिखी है, लेकिन मानसिक रूप से ठीक नहीं है. उसने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी क्यों दी, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है.

    क्या है पूरा मामला? 
    महिला ने मुंबई पुलिस को दी धमकी में कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे. बता दें कि रविवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जान से मारने की धमकी मिली थी. मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल नंबर पर यह संदेश आया था. जिसमें लिखा था, अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया, तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे.

    धमकी मिलते ही यूपी पुलिस को भी किया गया अलर्ट
    बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात ने मुंबई पुलिस कंट्रोल को मैसेज कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी. मुंबई पुलिस ने इस धमकी की जानकारी यूपी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले पर तत्परता दिखाते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए कई ऐंगल पर एक साथ जांच कर रही है. साथ ही जरूरत पड़ने पर मुंबई पुलिस से भी सहायता ली जाएगी.

    सीएम योगी को पहले भी मिल चुकी है धमकी
    पहली बार नहीं है जब सीएम योगी को धमकी दी गई है. पिछले साल दिसंबर में और फिर मार्च 2024 में भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसी साल मार्च में लखनऊ के महानगर स्थित नियंत्रण कक्ष में फोन कर सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई थी. पुलिस ने बताया था कि रात करीब 10 बजे एक नंबर से कॉल आई थी. कथित तौर पर एक युवक ने फोन कर सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की बात कही थी.

    वहीं दिसंबर 2023 में सीएम योगी, राम मंदिर और यूपी एसटीएफ चीफ को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. बताया गया था कि एक मेल कर योगी आदित्यनाथ, तत्कालीन एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस मामले के आरोपी जुबैर खान को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था.

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पिछले कुछ सालों में कई बार धमकी मिल चुकी है. 

    • मार्च 2024 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. 
    • जनवरी 2024 में आतंकी पन्नू ने वॉइस मैसेज भेज कर सीएम योगी को धमकी दी थी. 
    • अप्रैल 2022 में बम से उड़ाने की धमकी वाट्सएप कॉल के जरिए मुख्यमंत्री योगी को मिली थी. 
    • अप्रैल 2021 में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी मिली थी. 
    • दिसंबर 2020 में योगी आदित्यनाथ को जान मारने की धमकी दी गयी थी.  
    • नवंबर 2020 में भी डायल 112 के वाट्सएप पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी का मैसेज आया था.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version