नांगलोई और अलीपुर में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग,दिल्ली में फिर चालू हुआ रंगदारी का दौर..

    दिल्ली एनसीआर में रंगदारी के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को ही नांगलोई और अलीपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया था और अब पता चला है कि दोनों जगहों पर फायरिंग करने वाला एक ही गैंग है. जानकारी के मुताबिक नांगलोई में ही अलीपुर की पर्ची डाली गई थी. बताया जा रहा है कि गोगी गैंग ने ही यह फायरिंग की थी.

    जानकारी के मुताबिक नांगलोई में एक लकड़ी की दुकान के बाहर कुछ बाइक सवार लोगों ने 10 राउंड फायरिंग की थी और उसके बाद वो वहां एक पर्ची रखते हैं, जिसमें गोगी गैंग के बदमाशों का नाम लिखा था. इसके बाद दूसरी फायरिंग दिल्ली के अलीपुर इलाके में होती है. जहां एक प्रोपर्टी डीलर के घर के बाहर तीन बदमाश आते हैं और कई राउंड फायरिंग करते हैं. वहां भी जो पर्ची मिली है, उसमें भी गोगी गैंग के गेंगस्टरों का नाम है.

    पर्ची में फज्जा और अंकेश लाकड़ा का नाम लिखा हुआ था. बता दें कि जीतेंद्र गोगी दिल्ली का बड़ा गैंगस्टर था, जिसकी 2021 में रोहिणी कोर्ट में हत्या कर दी गई थी. अब उसकी गैंग की कमान दीपक बॉक्सर संभाल रहा है जो फिलहाल तिहाड़ जेल में है. उसे अमेरिका से डिपोर्ट कराया गया था. ये गैंग फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है.

    पिछले कुछ सालों की रंगदारी की घटनाओं को देखें तो रंगदरी के मामलों में कई गैंगस्टरों के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा, हिमांशु भाऊ, कपिल सांगवान उर्फ नंदू, बांबिहा गैंग, नीरज बवाना और काला जठेड़ी गैंग शामिल है.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version