यहीं खालिस्‍तानियों ने हिंदुओं पर चलाई थीं लाठियां,कनाडा में मंदिर के बाहर जुट रहे लोग…

    कनाडा के ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर के बाहर लोग जुट रहे हैं. इन लोगों के हाथों में भारत के झंडे हैं, कुछ लोगों के हाथों में भगवा झंडे भी नजर आ रहे हैं. लोग ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे हैं. इन लोगों में बेहद गुस्‍सा है. मंदिर के बाहर जुटे लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम भी किये गए हैं. इस मंदिर के बाहर ही खालिस्‍तानियों ने हिंदू श्रद्धालुओं पर लाठियां चलाई थीं, उन्‍हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था. इन घटना को लेकर भारत में भी काफी रोष नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कनाडा में मंदिर के बाहर हिंदुओं पर हुए हमले की निंदा की और इसे ‘जानबूझकर किया गया हमला’ करार दिया.

    मंदिर के बाहर प्रदर्शन, लग रहे जय श्रीराम के नारे 

    ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे कुछ लोग खालिस्‍तान मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे हैं. कनाडा के इतिहास में शायद पहली बार किसी हिंदू मंदिर में इस तरह खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिंदुओं में इस घटना को लेकर कितना गुस्‍सा है, जो इस रूप में बाहर आ रहा है. इससे पहले सोमवार को भी मंदिर के बाहर सैकड़ों श्रद्धालु जुटे और ‘जय श्रीराम’ और ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे लगाए.

    PM मोदी ने कनाडा का सख्‍त लहजे में दिया संदेश

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगे. ब्रैम्पटन में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों की मंदिर यात्रा के दौरान हिंसक झड़पों के एक दिन बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने इसे ‘जानबूझकर किया गया हमला’ और ‘हमारे राजनयिकों को डराने का कायरतापूर्ण प्रयास’ करार दिया. उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन बनाए रखेगी. उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन बनाए रखेगी.

    खालिस्‍तानियों ने मंदिर के बाहर हिंदुओं को पीटा 

    खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारियों की रविवार को कनाडा में ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में लोगों के साथ झड़प हुई, जिसके बाद ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक कड़ा बयान जारी कर ‘भारत विरोधी’ तत्वों द्वारा किए गए हमले की निंदा की. बता दें कि कनाडा समय के अनुसार, रविवार शाम को खालिस्तानी चरमपंथियों ने ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के परिसर के अंदर हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला किया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और कनाडा के कई नेताओं सहित दुनिया भर में इसकी निंदा हुई.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version