1 फरवरी से परीक्षा शुरू, जाने किस दिन होगा कौन सा पेपर ,गेट परीक्षा का शेड्यूल जारी.

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT Roorkee) ने गेट परीक्षा यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर गेट 2025 परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

    गेट 2025 ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार गेट परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में किया जाएगा. गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. गेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT), आईआईएससी (IISc) और कई अन्य जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में मास्टर प्रोग्राम (M.Tech, ME और MS) में प्रवेश दिया जाएगा

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version