कहा- जो महिलाओं का अपमान करे वे दैत्य, उनकी हार हुई,उद्धव की हार पर कंगना रनौत का तंज

    महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति (भाजपा, शिवेसेना, एनसीपी) की प्रचंड जीत हुई है। वही, महाविकास अघाड़ी (शिवसेना यूबीटी, कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार) की बुरी हार हुई है। इस चुनाव में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी बड़ा झटका लगा है। शिवसेना पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न गंवाने के बाद उन्होंने नई पार्टी का गठन किया था और चुनाव में उतरे थे। हालांकि, उनकी पार्टी शिवसेना यूबीटी चुनाव में बुरी तरह से हार गई। अब उद्धव की इस हार पर भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत का भी बयान सामने आया है। उन्होंने उद्धव ठाकरे की तुलना दैत्य से कर दी है

    दैत्यों की हार हुई- कंगना

    जब कंगना से पूछा गया है कि क्या आपको उम्मीद थी कि उद्धव ठाकरे की इतनी बुरी तरह से हार होगी? इस पर कंगना ने कहा- “मुझे इसकी उम्मीद थी। इतिहास गवाह है कि हम दैत्यों और देवता को कैसे पहचानते हैं। जो महिलाओं की इज्जत उतारते हैं वो उसी श्रेणी के होते हैं, दैत्य होते हैं। और जो महिलाओं को सम्मान देते हैं जैसे महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया हो, शोचालय दिया हो, अनाज दिया हो, गैस सिलेंडर दिया हो। उससे पता चलता है कि कौन देवता है। दैत्यों का वही हुआ जो हमेशा होता है। उनकी हार हुई। जो महिलाओं को अपमान करते हैं, सरेआम मेरा घर तोड़ा गया, मुझे गंदी गालियां दी गईं, तो मुझे लगता है कि उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी। ये दिख ही रहा था।”

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version