दर्दनाक पोस्ट में कही ऐसी बात,पिता की मौत से बिखर गई 24 साल की एक्ट्रेस, मांगने लगी माफी…

    सोशल मीडिया सेंसेशन और टीवी एक्ट्रेस आशिखा भाटिया अपनी स्टाइलिंग को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपने एक वायरल पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आई हैं। ये पोस्ट एक्ट्रेस ने अपने पिता के निधन पर किया है। पिता की मौत से एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम आशिका भाटिया के पिता राकेश भाटिया का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बात की जानकारी साझा की है। उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है, जो हर किसी ध्यान खींच रहा है। एक्ट्रेस इस पोस्ट में माफी मांग रही हैं।

    सोशल मीडिया पर आशिका ने किया ऐसा पोस्ट

    आशिका भाटिना ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट में अपनी और पापा की फोटो पोस्ट की है। इसके साथ ही नोट में उन्होंने लिखा, ‘आई एम सॉरी पापा। लव यू पापा RIP।’ जानकारी के लिए बता दें कि आशिका भाटिया के पिता राकेश भाटिया ने 25 नवंबर 2024 को आखिरी सांस ली। वो पेशे से एक बिजनेसमैन थे। आशिका ने अपने पिता के साथ जो तस्वीर पोस्ट की वो सालों पुरानी है। एक्ट्रेस अपने पिता से माफी क्यों मांग रही है इसकी वजह साफ नहीं है। फिलहाल पिता के जाने से वो काफी गम में डूबी हुई हैं।

    पिता से रहती थी दूर

    आशिका के पिता की मौत की वजय अभी तक सामने नहीं आई है। वैसे आशिका के माता-पिता का सालों पहले ही तलाक हो गया था। आशिका बचपन से ही पिता से अलग रह रही थी, लेकिन एक्ट्रेन ने कई मौकों पर बताया कि उनके पिता हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे। आशिका मुंबई में अपनी मां के साथ रहती थी, जो कि एक सैलून चलाती हैं, लेकिन उनके पिता सूरत में रहते थे। आशिका की मां ने अकेले ही उनकी परवरिश की। आशिका का जन्म भी दिसंबर 1999 में सूरत में ही हुआ था।

    सलमान खान की फिल्म में किया काम

    ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में आशिका भाटिया बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आई थी। आशिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई टीवी शोज और फिल्मों में भी काम किया है। वो सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रत्न धन पायो’ नजर आ चुकी हैं। उन्होंने सलमान की छोटी बहन का रोल अदा किया था। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं, जिसके बाद वो दोबारा चर्चा में आईं। उन्होंने अपने वेट लॉस से लोगों को चौंका दिया। फिलहाल सोशल मीडिया पर आशिका काफी एक्टिव हैं और एक इंफ्लुएंसर के तौर पर काम करती हैं। टिकटॉक पर उनके वीडियो काफी वायरल हुए थे, जिसके बाद वो सोशल मीडिया सनसनी बन गई थी।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version