इस साल गोल्ड ने दिया शेयर बाजार से दोगुना रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल

    गोल्ड ने 2024 में निवेशकों पर जमकर धन बरसाया है. इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक गोल्ड इन्वेस्टर्स को 19 प्रतिशत की रिटर्न दे चुका है, जो कि समान अवधि में सेंसेक्स (Sensex) द्वारा दिए गए 8.35 प्रतिशत के रिटर्न से भी दोगुना है. एक जनवरी, 2024 को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (Gold Prices) 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो कि 23 दिसंबर को बढ़कर 76,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इस दौरान 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (12,190 रुपये प्रति 10 ग्राम या 19 प्रतिशत बढ़ी है.

    गोल्ड की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह

    बता दें कि 2024 में गोल्ड की कीमत बढ़ने (Gold Price Rise)  पीछे कई कारण थे. गोल्ड महंगाई के खिलाफ एक वैश्विक स्तर पर एक अच्छा हेज माना जाता है. इस कारण से जब भी महंगाई अधिक होती है और गोल्ड की कीमतों में तगड़ा उछाल देखा जाता है.

    फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती से गोल्ड की कीमतों में तेजी

    ब्याज दरों और गोल्ड की कीमतों में हमेशा एक विपरीत संबंध होता है. जब भी ब्याज दरें बढ़ती हैं तो गोल्ड की कीमतें नीचे जाती हैं. वहीं, जब भी ब्याज दरें नीचे जाती हैं, तो गोल्ड की कीमतें ऊपर जाती हैं. इस कारण से जब सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की गई थी, तब गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी.

    भारत में 2024 में 700 से 750 टन रह सकती है गोल्ड की मांग

    गोल्ड की कीमतों में तेजी की वजह बढ़ती हुई मांग हैं. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में गोल्ड की मांग 2024 में 700 से 750 टन रह सकती है.

    RBI ने जनवरी से लेकर अक्टूबर तक में 77 टन गोल्ड खरीदा

    गोल्ड की कीमतें बढ़ने की वजह दुनिया के केंद्रीय बैंकों द्वारा बड़ी मात्रा में गोल्ड की खरीदारी करना है. आरबीआई ने इस साल जनवरी से लेकर अक्टूबर की अवधि में 77 टन गोल्ड खरीदा है. इसमें से करीब 27 टन गोल्ड केवल अक्टूबर में खरीदा गया है. डब्ल्यूजीसी ने कहा कि आरबीआई द्वारा 2024 के पहले 10 महीनों में खरीदा गया गोल्ड 2023 की समान अवधि की गई सोने की खरीद की तुलना में 5 गुणा अधिक है.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version