जब CM योगी आदित्यनाथ हंस-हंस कर बोलने लगे जापानी, VIDEO देख चेहरे पर आएगी मुस्कान

    त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर जापान से आए एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जापानी भाषा बोलते हुए नजर आए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जापानी भाषा बोलता देख हर कोई हैरान हो गया. राज्य सरकार के एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने जापान के यामानाशी प्रांत के गवर्नर कोटारो नागासाकी के साथ आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि भारत और जापान के संबंध सदियों से मैत्रीपूर्ण रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि दोनों देशों के मध्य एक सहस्त्राब्दी से अधिक समय से रणनीतिक, सांस्कृतिक व वैश्विक सहभागिता की जड़ें जुड़ीं हैं तथा आज जब दुनिया के तमाम देश युद्ध में हैं, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान बुद्ध के संदेश के माध्यम से दुनिया को शांति-सौहार्द व एकता के सूत्र में बांध रहे हैं.

    “भारत और जापान बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश”

    आदित्यनाथ ने कहा, ‘भारत और जापान बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश हैं. समान सामाजिक-आर्थिक विकास की प्राथमिकताओं के साथ लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष एवं बहुलवादी प्रणालियों के साथ-साथ विश्व स्तरीय सामरिक दृष्टिकोण भी दोनों देशों के समान हैं. प्रधानमंत्री मोदी और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत शिंजो आबे के प्रगाढ़ संबंधों ने भी भारत-जापान के राजनीतिक, आर्थिक और व्यावसायिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. राज्य सरकार जापानी कंपनियों के साथ सहयोग करने की इच्छुक है.’

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version