यूपी में हुए तीन एनकाउंटर को लेकर सीएम योगी को खालिस्तानी आतंकी ने दी धमकी.

    पाकिस्तान में छिपकर बैठे खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने यूपी में किए गए एनकाउंटर से ग़ुस्सा होकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है. कुख्यात आतंकी ने मारे गए तीनों युवकों को शहीद बताते हुए पंजाब पुलिस, यूपी पुलिस और भारतीय एजेंसियों को देख लेने की धमकी दी है. 2:23 मिनट की ऑडियो में आरोपित ने धमकाया कि बदला जल्द लिया जाएगा.

    पीलीभीत में किए गए थे तीन एनकाउंटर 

    बता दें कि मंगलवार सुबह पीलीभीत के पूरनपुर के बड़ी नहर के किनारे पंजाब के कुख्यात आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी थी. जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था. पंजाब से तीनों आतंकी पूरनपुर में आकर छिप गए थे जिसकी सूचना रविवार को पंजाब पुलिस को लगी जिसके बाद पंजाब पुलिस रविवार को पीलीभीत पहुंची थी और पीलीभीत पुलिस से पूरे मामले को अवगत कराकर मदद मांगी थी. उधर जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस ने तत्काल जिले के सभी बॉर्डर को सील कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.

    एनकाउंटर की प्रमुख बातें

    • तीन की संख्या में आए थे खालिस्तानी आतंकी
    • पुलिस ने शक के आधार पर आतंकियों को रोका.
    • पुलिस पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आतंकियों को मार गिराया.
    •  इस कार्रवाई में पंजाब पुलिस व उत्तर प्रदेश की पीलीभीत पुलिस शामिल रही.

    खालिस्तानी आतंकी पंजाब के कई थानों को कर रहे टारगेट करने की प्लानिंग

    बता दें कि खालिस्तानी आतंकियों के टारगेट पर पंजाब के कई थाने हैं. पंजाब में थानों पर हमले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पेंसिया और जीवन फौजी का हाथ हो सकता है. NIA ने कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस को दी अपनी स्टेटस रिपोर्ट में थानों पर हमले को लेकर को आगाह किया था. ये रिपोर्ट खालिस्तानी आतंकियों, उनके ओवरग्राउंड वर्कर से पूछताछ और रेड में बरामद डिजिटल एविडेंस के आधार पर तैयार की गई थी.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version