400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स ने 16 बार मनाया नया साल! जानें कैसे

    भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इन दिनों अंतरिक्ष में मौजूद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसी हुई हैं। अपने साथी क्रू मेंबर्स के साथ सुनीता ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में ही अपना नया साल मनाया। लेकिन एक बार नहीं बल्कि 16 बार! जी हां, सुनीता विलियम्स ने स्पेस में रहते हुए नए साल वाले दिन 16 बार सूरज को उदय और अस्त होते देखा। नए साल का स्वागत करने का यह अनोखा मौका सुनीता विलियम्स और उनके साथ रह रहे क्रू मेंबर्स को मिला।

    NASA अंतरिक्ष यात्रियों के लिए यह मौका किसी सपने से कम नहीं था। पृथ्वी पर मौजूद करोड़ों लोगों ने जहां एक ही बार नए साल का स्वागत किया, ISS में सुनीता विलियम्स ने यह 16 बार किया। स्पेस स्टेशन की ओर से X पर एक पोस्ट किया गया जिसमें लिखा था, ‘2024 का अंत अब होने जा रहा है, Exp 72 क्रू को यहां नए साल में प्रवेश करते हुए 16 सूर्योदय और सूर्यास्त देखने को मिलेंगे। यहां पर कक्षा के आउटपोस्ट से पिछले कुछ सालों में सूर्यास्त के कई फोटो लिए गए हैं।’

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version