UPI ट्रांजैक्शन दिसंबर में 8% बढ़कर 16.73 अरब के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

    यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payments Interface) यानी यूपीआई  लेनदेन (UPI Transaction) की संख्या दिसंबर में मासिक आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर 16.73 अरब हो गई है. यह जानकारी बुधवार को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के डेटा से प्राप्त हुई है.दिसंबर में यूपीआई ट्रांजैक्शन की वैल्यू 8 प्रतिशत बढ़कर 23.25 लाख करोड़ रुपये हो गई है जो कि नवंबर में 21.55 लाख करोड़ रुपये थी.

    2024 में UPI लेनदेन की संख्या 46% बढ़कर 172 अरब हुई

    पूरे 2024 के लिए यूपीआई लेनदेन की संख्या 2023 में 118 अरब की तुलना में लगभग 46 प्रतिशत बढ़कर 172 अरब हो गई है.इस दौरान यूपीआई लेनदेन की वैल्यू 35 प्रतिशत बढ़कर 247 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो कि 2023 में 183 लाख करोड़ रुपये थी. वार्षिक आधार पर यूपीआई लेनदेन की संख्या में 39 प्रतिशत और वैल्यू में 28 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

    दिसंबर में औसत प्रतिदिन लेनदेन की संख्या बढ़कर 54 करोड़

    दिसंबर में औसत प्रतिदिन लेनदेन की संख्या बढ़कर 54 करोड़ हो गई है, जो कि नवंबर में 51.6 करोड़ थी. दिसंबर में यूपीआई से औसत प्रतिदिन 74,990 करोड़ रुपये की वैल्यू के लेनदेन हुए हैं, यह आंकड़ा नवंबर में 71,840 करोड़ रुपये था.दिसंबर में इमीडिएट पेमेंट सर्विस (Immediate Payment Service) यानी आईएमपीएस (IMPS) लेनदेन 8 प्रतिशत बढ़कर 44.1 करोड़ हो गया, जबकि नवंबर में यह 40.8 करोड़ था.दिसंबर में IMPS से 6.02 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुए थे, जबकि नवंबर में यह 5.58 लाख करोड़ रुपये था.

    फास्टैग लेनदेन की वैल्यू भी 9% बढ़ी

    NPCI के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में फास्टैग लेनदेन 6 प्रतिशत बढ़कर 38.2 करोड़ हो गया है, जबकि नवंबर में यह 35.9 करोड़ था.दिसंबर में फास्टैग लेनदेन (FASTag Payment) की वैल्यू भी 9 प्रतिशत बढ़कर 6,642 करोड़ रुपये हो गया, जबकि नवंबर में यह 6,070 करोड़ रुपये थी.इसके अलावा आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) लेनदेन की संख्या नवंबर में 9.2 करोड़ से 1 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर में 9.3 करोड़ हो गई है.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version