Home Uncategorized यूपी के लोगों को अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा,...

यूपी के लोगों को अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, शारदा यूनिवर्सिटी में बोले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में शारदा हेल्थ केयर सिटी का उद्घाटन किया. 600 बिस्तरों वाले अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि शारदा अस्पताल ने अच्छी कोशिश की है. अब इलाज के लिए कोई बाहर नहीं जाएगा. टाटा अस्पताल से जब लिस्ट मंगवाई जाती है तो उसमें 30 प्रतिशत लोग यूपी और बिहार के होते हैं

शारदा यूनिवर्सिटी के पास अब 1800 बेड वाले अस्पताल की सुविधा हो चुकी है.1200 बेड पहले से ही यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में थे. अब 600 बेड वाले मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सुविधा देने की व्यवस्था की गई है. यूपी के लोगों को इलाज के लिए दूसरी जगहों पर जाने को मजबूर होना पड़ता था. लेकिन अब वह ग्रेटर नोएडा में इलाज करवा सकेंगे.

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का भूमि पूजनइससे पहले सीए योगी ने नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का भूमि पूजन किया था. इसके साथ ही MAQ सॉफ्टवेयर के नए ऑफिस का भी उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी ने मोबाइल फोन के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी पर बात की. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ 8-10 सालों के अंदर किए गए प्रयासों का परिणाम है कि आज मोबाइल फोन के उत्पादन में 65% हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश की है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के उत्पादन में 55% भागीदारी के साथ उत्तर प्रदेश नंबर 1 पर है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा तेजी के साथ इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरा है और इस दिशा में हमने तेजी के साथ काम को आगे बढ़ाया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version