Home Uncategorized दुबई का सबसे बड़ा विदेशी निवेशक बना भारत, 2024 में 3 अरब...

दुबई का सबसे बड़ा विदेशी निवेशक बना भारत, 2024 में 3 अरब डॉलर किए निवेश

Indian FDI in Dubai 2024: भारत, दुबई का सबसे बड़ा विदेशी निवेशक (Foreign investor) बन गया है. देश ने 2024 में वहां 3.018 अरब डॉलर का निवेश किया है, जो कि 2023 में 589 मिलियन डॉलर था. यह जानकारी मंगलवार ,11 मार्च को जारी हुई रिपोर्ट में दी गई.भारत, अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन अमीरात में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (Foreign Direct Investment) के लिए टॉप सोर्स देश थे.

कुल FDI में 21.5% की हिस्सेदारी के साथ भारत टॉप परदुबई के अर्थव्यवस्था और पर्यटन विभाग के दुबई एफडीआई मॉनिटर के अनुसार, दुबई में अनुमानित कुल एफडीआई में 21.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ भारत शीर्ष पर था. इसके बाद अमेरिका (13.7 प्रतिशत), फ्रांस (11 प्रतिशत), यूनाइटेड किंगडम (10 प्रतिशत) और स्विट्जरलैंड (6.9 प्रतिशत) का स्थान था.2024 में ग्रीनफील्ड एफडीआई परियोजनाओं का प्रदर्शन 2023 के 73.5 प्रतिशत के बराबर था. वहीं, पुनर्निवेश एफडीआई परियोजनाएं 2023 में 1.2 प्रतिशत से बढ़कर

2024 में 3.3 प्रतिशत हो गई हैं.FDI प्रोजेक्ट काउंट रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान परदुबई में भारतीय एफडीआई परियोजनाओं की संख्या भी 2023 में 249 से बढ़कर 275 हो गई. इससे प्रोजेक्ट काउंट रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version