Home Uncategorized कनाडा, अमेरिका में ‘टैरिफ वार’ के बीच F-35 लड़ाकू विमानों की डील...

कनाडा, अमेरिका में ‘टैरिफ वार’ के बीच F-35 लड़ाकू विमानों की डील पर संकट के बादल

डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति की कुर्सी पर बैठने के बाद से कनाडा और अमेरिका के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है. अब अमेरिका और कनाडा के बीच एफ-35 लड़ाकू विमानों (US-made F-35 combat Planes) की डील पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. कनाडा के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को एएफपी को बताया कि ट्रंप प्रशासन के साथ जारी टेंशन के बीच कनाडा, यूएस मेड एफ-35 लड़ाकू विमानों की एक बड़ी खरीद की समीक्षा कर रहा है. यह घोषणा पुर्तगाल द्वारा यह कहे जाने के दो दिन बाद की गई कि वह भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए ‘टैरिफ युद्ध’ और अटलांटिक गठबंधन के प्रति उनके अस्थिर समर्थन पर बढ़ते अंतरराष्ट्रीय गुस्से के बीच अमेरिकी एफ-35 लड़ाकू विमानों की संभावित खरीद की फिर से जांच कर रहा है.

विकल्‍प तलाश रहा कनाडा...

ट्रंप ने उत्तरी अमेरिकी व्यापार समझौते के तहत आने वाले कनाडाई निर्यात पर शुल्क को निलंबित करने पर सहमत होने से पहले सभी कनाडाई उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाकर पड़ोसी को परेशान कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने कनाडा के लोगों को यह सुझाव देकर भड़का दिया है कि उनका देश 51वां अमेरिकी राज्य बन जाए. शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद अपने पहले ऑफिशियल वर्किंग-डे में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने रक्षा मंत्रालय से कहा है, ‘यह निर्धारित किया जाए कि क्या एफ-35 डील, जैसी कि वर्तमान में है, कनाडा के लिए सर्वोत्तम निवेश है… क्या इसके अन्य विकल्प भी हैं जो कनाडा की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा कर सकते हैं?’ यह बात मंत्रालय के प्रवक्ता लॉरेंट डी कैसानोव द्वारा भेजे गए ईमेल में कही गई है.

अमेरिका से कितने F-35 विमान खरीद रहा कनाडा

जनवरी 2023 में कनाडा सरकार ने 88, F-35 विमान खरीदने के लिए दिग्गज अमेरिकी रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन के साथ कुल 19 बिलियन कनाडाई डॉलर ($13.2 बिलियन) का समझौता किया था. इसने 16 विमानों की पहली खेप के लिए पहले ही भुगतान कर दिया है, जो अगले साल की शुरुआत में डिलीवर होने वाली है. इस सौदे को रद्द नहीं किया गया है, लेकिन बयान में कहा गया है, ‘हमें बदलते माहौल को देखते हुए अपना होमवर्क करने की ज़रूरत है, और यह सुनिश्चित करना है कि अनुबंध अपने मौजूदा स्वरूप में कनाडाई और कनाडाई सशस्त्र बलों के सर्वोत्तम हित में है.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version