Home Uncategorized 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान में हुई गोलीबारी...

26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान में हुई गोलीबारी में मारा गया- सूत्र

क्‍या भारत के नंबर वन दुश्मन हाफिज सईद का काम तमाम हो गया है? पाकिस्तान के झेलम इलाके में गोलीबारी हुई है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है… मारे जाने वालों में 26/11 मुंबई हमलों के मास्‍टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद के भी शामिल होने की खबर है. हालांकि, हाफिज सईद की मौत की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन मरने वाले में लश्कर का आतंकी अबु कताल शामिल है. पाकिस्तान के झेलम में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की जिसमें दो की मौत की पुष्टि हुई है. मरने वालों में एक अबु कताल बताया जा रहा है, जो LeT का आतंकी था. इसकी पहचान हाफ़िज़ सईद के भतीजे के तौर पर हुई है.

कौन है भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद?

1.हाफिज सईद का आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा है. हाफिज सईद भारत की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है.

2.हाफिज सईद 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है.हाफिज सईद पुलवामा अटैक का भी मास्टरमाइंड है.

3.लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन पर लगभग 1 करोड़ डॉलर का इनाम है.

4.आतंकी फंडिंग मामले में हाफिज सईद को जेल में भी बंद किया गया था.हाफिज सईद, कश्मीर में आतंकवादी हमलों और आतंकवादी समूहों को फंडिंग करना रहा है.

5.भारत सरकार ने हाफिज सईद पर मुकदमा चलाने के लिए उसे यहां प्रत्यर्पित करने का अनुरोध पाकिस्‍तान से किया है.

6.जम्मू कश्मीर में कई आतंकी हमलों को अंजाम देने के अलावा हाफिज सईद मुंबई में हुए 26/11 हमले का भी मास्टरमाइंड है.

मुंबई हमलों की पूरी साजिश हाफिज सईद ने ही रची थी.

बताया जाता है कि वह हमलों के समय हमलावरों के संपर्क में ही था. मुंबई में हुए आतंकी हमलों में अमेरिकी नागरिकों समेत 160 से ज्यादा व्यक्तियों की मौत हुई थी. भारत के अलावा भी कई अन्य देशों ने हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित किया है. हाफिज सईद और उसके संगठन पर अमेरिका ने इनाम भी घोषित किया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version