ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस और उनके दो नाबालिग बेटों की हत्या का दोषी दारा सिंह बीते 25 साल से जेल में बंद है. बीते दिनों उसने रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा काट रहे दोषी दारा सिंह की रिहाई (सजा माफी) की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा सरकार से विचार करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा सरकार से कहा कि वह रवींद्र पाल उर्फ दारा सिंह की सजा माफी याचिका पर 6 सप्ताह में रिहाई के फैसला पर विचार करें और अदालत को अवगत कराए.मालूम हो कि दारा सिंह ने 1999 में ओडिशा के क्योंझर जिले में ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टुअर्ट स्टेंस और उनके दो नाबालिग बेटों की हत्या कर दी थी. इसी मामले मे दारा सिंह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. ओडिशा हाईकोर्ट ने 2005 मे दारा सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जिसे 2011 मे सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा था.अपनी याचिका मे दारा सिंह ने कहा है कि बिना किसी परोल के 25 साल जेल मे गुजार चुका है. दारा सिंह ने अपनी याचिका में स्वर्गीय राजीव गांधी के हत्यारे एजी पेरारीवलन की रिहाई का भी हवाला दिया है. दारा सिंह की रिहाई की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछली साल 9 जुलाई को ओडीसा सरकार को नोटिस जारी किया था