Home Uncategorized पुतिन के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को मिलाया फोन, युद्धविराम पर हुई...

पुतिन के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को मिलाया फोन, युद्धविराम पर हुई बात; अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया क्या-क्या हुआ

रूस के साथ चल रहे युद्ध को खत्म करने को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगभग एक घंटे तक बातचीत की. जेलेंस्की ने अमेरिका से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध विराम की निगरानी करने की अपील की है. बातचीत के बाद ट्रंप ने इसकी जानकारी दी.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, “यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ बहुत अच्छी टेलीफोन कॉल पूरी हुई. यह लगभग एक घंटे तक चली. चर्चा का अधिकांश हिस्सा कल राष्ट्रपति पुतिन के साथ की गई कॉल पर आधारित था, ताकि रूस और यूक्रेन दोनों को उनके अनुरोधों और आवश्यकताओं के संदर्भ में समझा जा सके. हम पूरी तरह से सही रास्ते पर हैं और मैं विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से चर्चा किए गए बिंदुओं का सटीक विवरण देने के लिए कहूंगा. वक्तव्य जल्द ही जारी किया जाएगा.”

पिछले महीने व्हाइट हाउस में हुई बहस के बाद से जेलेंस्की की ट्रंप के साथ यह पहली प्रत्यक्ष बातचीत थी.मुलाकात से पहले यूक्रेनी नेता ने कहा था कि वह पुतिन के साथ ट्रंप की बातचीत के बारे में अधिक जानकारी मांगेंगे. यूक्रेन आंशिक युद्धविराम के तकनीकी तत्वों पर अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत के नए दौर की तैयारी कर रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version