Home Uncategorized शंभू बॉर्डर खाली करवा रही पंजाब पुलिस, किसानों को खदेड़ा; नेता हिरासत...

शंभू बॉर्डर खाली करवा रही पंजाब पुलिस, किसानों को खदेड़ा; नेता हिरासत में, भारी पुलिस बल तैनात

न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित अन्य मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर लंबे समय से धरने पर बैठे किसानों को हटाया जा रहा है. पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा बनाए गए अस्थायी मंच से पंखों को हटाया. किसान यहां विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे. प्रदर्शनकारी किसानों को मौके से हटाया जा रहा है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर को मोहाली से हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आई है. शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे सैकड़ों किसानों को हिरासत में लिया गया है. आंदोलनरत किसानों को हटाने और नेताओं को हिरासत में लेने से किसानों में आक्रोश भर गया है. ऐहतियातन यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा बनाए गए अस्थायी बसेरों को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया, जहां किसान विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे.पंजाब पुलिस द्वारा किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, “मैं पंजाब सरकार की इस कार्रवाई की निंदा करता हूं. उन्होंने आपको (AAP सरकार) वोट दिया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को शर्म आनी चाहिए…वे (AAP सरकार) नहीं चाहते थे कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत से कोई समाधान निकले.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version