Home Uncategorized भारत–किर्गिस्तान का अभ्यास ‘खंजर’ समाप्त, अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने के लिए की...

भारत–किर्गिस्तान का अभ्यास ‘खंजर’ समाप्त, अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने के लिए की संयुक्त तैयारी

पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकवाद के खिलाफ भारत और किर्गिस्तान ने एक बेहद महत्वपूर्ण संयुक्त अभ्यास किया है. अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने के लिए यह अभ्यास दोनों देशों की एक साझा मुहिम रही. भारत और किर्गिस्तान के बीच संयुक्त विशेष बल अभ्यास ‘खंजर’ का यह 12वां संस्करण था, जो रविवार को पूरा हो गया. यह सैन्य अभ्यास 10 मार्च से किर्गिस्तान स्थित टोकमोक की दुर्गम पहाड़ियों में जारी था. भारत की पैरा रेजिमेंट (विशेष बल) और किर्गिज़ स्कॉर्पियन ब्रिगेड के विशेष सैनिकों ने इस उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया. इस अभ्यास का उद्देश्य अत्यधिक ऊंचाई पर युद्ध कौशल और आतंकवाद-रोधी रणनीतियों को बढ़ाना था.वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, सैन्य अभ्यास ‘खंजर’ का एक प्रमुख आकर्षण नौरोज का उत्सव रहा. यह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था जिसका उद्देश्य दोनों देशों के सैन्य कर्मियों को एक-दूसरे के नजदीक लाना और आपसी समझ को बढ़ावा देना था. साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को भी मजबूती मिली. इस अभ्यास के दौरान दोनों देशों के सैनिकों ने स्नाइपिंग, पर्वतीय युद्ध कौशल और आतंकवाद-रोधी अभ्यास जैसे विशेष उन्नत ऑपरेशनों का प्रशिक्षण लिया. समापन समारोह के दौरान, किर्गिज़ रक्षा मंत्रालय ने दो भारतीय सैनिकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक से सम्मानित किया. दो अन्य जवानों को उनके पेशेवर मानकों के लिए प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए.इस कार्यक्रम में दोनों देशों की रक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य मित्र देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जो ‘खंजर’ के रणनीतिक महत्व और क्षेत्रीय स्थिरता एवं रक्षा सहयोग को मजबूत करने में इसकी भूमिका को रेखांकित करता है. यहां एक विस्तृत समीक्षा सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने यहां सीखे गए पाठों को समेकित किया और भविष्य में सहयोग के नए मार्गों पर बात की.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version