मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां कुछ दिन पहले एक युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला था. बाद में जब पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया तो पता चला कि युवक की हत्या की गई है और उसके शरीर पर चाकू से हमला करने के कई निशान हैं. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मृतक की पहचान राहुल उर्फ गोल्डन के रूप में की गई. पुलिस ने जब जांच को आगे बढ़ाया तो उसे दौरान हुए खुलासों से वो भी दंग रह गई. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि जांच में मृतक की पत्नी को जब पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उससे पूछताछ के दौरान ही पुलिस टीम को उसपर शक हुआ. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूला और हत्या की पूरी साजिश का खुलासा कर दिया. पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि मृतक राहुल की पत्नी का युवराज नाम के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था. और दोनों ने मिलकर राहुल की हत्या की साजिश रची थी.