बेलीज से एक छोटे विमान में गुरुवार को एक अमेरिकी नागरिक ने चाकू के बल पर हाइजैकिंग की कोशिश की, लेकिन एक पैसेंजर ने उसे गोली मारकर ढेर कर दिया. यह जानकारी कैरेबियाई देश की पुलिस ने दी. पुलिस आयुक्त चेस्टर विलियम्स ने चैनल 5 न्यूज को बताया कि घटना सुबह उस समय हुई, जब बेलीज की ट्रॉपिक एयर की सेसना ग्रैंड कैरवन विमान कोरोज़ाल शहर से 14 यात्रियों के साथ उड़ान भर चुकी थी.विमान बेलीज के सैन पेड्रो द्वीप की ओर जा रहा था, लेकिन हमलावर ने पायलट को “देश से बाहर” ले जाने का आदेश दिया. विमान कुछ समय तक बेलीज सिटी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ऊपर मंडराता रहा और ईंधन खत्म होने के कगार पर पहुंचने के बाद आखिरकार उतर गया. लैंडिंग के दौरान हमलावर ने दो अन्य यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस और स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक यात्री के पास लाइसेंस बंदूक थी, जिसने हमलावर को गोली मार दी.