Home Uncategorized कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या के समय पत्नी-बेटी सहित 3 लोग...

कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या के समय पत्नी-बेटी सहित 3 लोग थे मौजूद, जानें जांच में अब तक क्या कुछ मिला

कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या की सनसनीखेज खबर बेंगलुरु से सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व डीजीपी की खून से लथपथ लाश उनके घर से बरामद हुई है. पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या का शक पत्नी पर जताया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. डीजीपी की हत्या की जानकारी सामने आने के बाद शुरुआती दो घंटे की जांच में पुलिस ने बताया कि वारदात के समय डीजीपी के घर पर तीन लोग मौजूद थे. जिसमें एक उनकी पत्नी, बेटी और एक और तीसरा शख्स वहां मौजूद था. इन तीनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस पत्नी को हत्या की मुख्य आरोपी मानकर जांच को आगे बढ़ा रही है. बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर विकास कुमार ने उक्त जानकारी दी.बेंगलुरु के एडिशनल सीपी विकास कुमार ने बताया, “आज दोपहर करीब 4-4:30 बजे हमें हमारे पूर्व डीजीपी और आईजीपी ओम प्रकाश की मौत की सूचना मिली. उनके बेटे से संपर्क किया गया है और वह घटना के खिलाफ शिकायत दे रहा है, और उसके आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version