खालिस्तानी समर्थक और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह पर लगा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (National Security Act) एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है. इसे लेकर उनके पिता तरसेम सिंह ने अपनी नाराजगी जताई और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि परिवार को इसकी जानकारी नहीं दी गई है. नया एनएसए 23 अप्रैल से लागू होगा और इसे लेकर परिवार पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है. एनएसए बढ़ाए जाने को लेकर एक दस्तावेज सामने आया है, जिसके बाद यह साफ हो गया है कि अमृतपाल सिंह अब एक साल और असम की डिब्रूगढ़ जेल में रहेंगे. अमृतपाल सिंह ने 18 अप्रैल को इस पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने नाराजगी जताते हुए एनएसए बढ़ाए जाने को लोकतंत्र और खडूर साहिब के मतदाताओं के साथ विश्वासघात बताया. उनका कहना है कि अमृतपाल के जेल में होने के बावजूद राज्य में अपराध और हिंसा की घटनाएं हो रही हैं, जिससे सरकार का माहौल खराब होने का तर्क गलत साबित होता है. परिवार का आरोप है कि उन्हें एनएसए बढ़ाए जाने की जानकारी नहीं दी गई है और न ही उन्हें अभी तक इस बारे में कोई जानकारी है. तरसेम सिंह ने यह भी कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि अमृतपाल को रिहा किया जाए क्योंकि उनकी “दुकानदारी” चलती रहेगी, उनकी रिहाई से उनका अवैध कारोबार बंद हो जाएगा.