Home Uncategorized जंग हुई तो भारत का देंगे साथ… पाकिस्तान की मस्जिद से हैरान...

जंग हुई तो भारत का देंगे साथ… पाकिस्तान की मस्जिद से हैरान कर देने वाला ऐलान

मैं कसम खाकर कहता हूं. अगर हिंदुस्तान की सेना ने पाकिस्तान पर हमला किया तो हम उनका (यानी भारत) का साथ देंगे.’ इस एक लाइन ने पूरे पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है, क्योंकि ये लाइन कोई और नहीं…बल्कि खुद पाकिस्तान के मौलाना मस्जिद से बोल रहे हैं. खैबर पख्तूनख्वा की एक मस्जिद के मौलाना मोहम्मद रंगीला ने पाकिस्तानी सरकार और सेना पर जमकर भड़ास निकाली. खैबर पख्तूनख्वा की एक मस्जिद के मौलाना मोहम्मद रंगीला ने ऐलान कर दिया कि कसम है, अगर भारत हमला करता है, तो हम भारतीय सेना के साथ खड़े होंगे. खैबर पख्तूनख्वा – वही इलाका है जहां तहरीक-ए-तालिबान का डंका बजता है. एक वक्त था जब यहां पाकिस्तान की फौज ने जनता को जीने नहीं दिया था…यही वजह है कि अब यहां के लोग पाकिस्तानी फौज को नहीं, बल्कि भारतीय सेना को सलाम ठोकने की बात कर रहे हैं.बलूचिस्तान की तरह यहां भी लोग गायब होते रहे, लेकिन अब आवाजें बुलंद हो रही हैं. साफ-साफ कहा जा रहा है कि ‘जिन्ना साहब का पाकिस्तान अब अंदर से ही दरकने लगा है. बाहर से दुश्मन की जरूरत ही क्या, जब अंदर ही बगावत के नारे गूंजने लगे’.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version