Home Uncategorized 11 साल पहले फ्लाइट MH17 को मार गिराने के लिए रूस जिम्मेदार-...

11 साल पहले फ्लाइट MH17 को मार गिराने के लिए रूस जिम्मेदार- UN का फैसला, 298 लोगों की गई थी जान

जुलाई 2014 में पूर्वी यूक्रेन के ऊपर से उड़ान भर रही मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट, MH17 को गिराने के लिए रूस जिम्मेदार था. यह फैसला संयुक्त राष्ट्र की एविएशन एजेंसी ने सुनाया है. इस पैसेंजर फ्लाइट को रूसी निर्मित मिसाइल द्वारा मार गिरा दिया गया था. फ्लाइट में सवार सभी 298 लोग मारे गए थे. हालांकि रूस ने हमेशा हवाई दुर्घटना के लिए किसी भी जिम्मेदारी से इनकार किया है.बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को, संयुक्त राष्ट्र की काउंसिल ऑफ इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (आईसीएओ) ने मतदान किया कि रूस अंतरराष्ट्रीय वायु कानून के तहत अपने दायित्वों को कायम रखने में विफल रहा. यह कानून कहता है कि देशों को “उड़ान भरते नागरिक विमानों के खिलाफ हथियारों के इस्तेमाल से बचना” की आवश्यकता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version