Home Uncategorized महाराष्ट्र: वाशिम में रात को दो गुटों में हिंसक झड़प, घरों-वाहनों पर...

महाराष्ट्र: वाशिम में रात को दो गुटों में हिंसक झड़प, घरों-वाहनों पर पथराव, अब हो रही हुड़दंगियों की पहचान

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में सोमवार रात दो गुटों में हिंसक झड़प (Maharashtra Clash In Two Groups) से इलाके में तनाव का माहौल है. सोमवार रात करीब 11 बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां के कुछ घरों और वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया. इसके साथ ही कई दोपहिया वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई. जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई. बड़ी संख्या में बाइक सवार सड़कों पर तेज रफ्तार में दौड़ने लगे. जिसके बाद पुलिस को उनका पीछा करना पड़ा. इस हिंसक घटना में कई लोग घायल हो गए.रात को हुई घटना का असर मंगलवार सुबह भी देखा जा रहा है. शहर में ज्यादातर दुकानें खुली नहीं हैं. पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है. 4 से ज्यादा लोगों को एक जगह पर इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है. वहीं पुलिस CCTV कैमरों से हुड़दंगियों की पहचान करने में जुटी हुई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version