कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है. पी चिदंबरम ने अपने हालिया बयान में INDIA गठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़े किए थे. उनके इस बयान पर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर की प्रतिक्रिया आई है. तारिक अनवर ने चिदंबरम के बयान को ज्यादा तूल ना देने की बात कही है.
