रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब POK हमारा होगा. और वहां के लोग भारत लौटेंगे. राजनाथ सिंह के इस बयान से एक बार फिर पाकिस्तान तिलमिला उठेगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक पीओके को वापस नहीं ले लेते. राजनाथ सिंह ने ये बातें सीआईआई की वार्षिक बिजनेस समिट में कही हैंराजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा में मेक इन इंडिया एक अहम कंपोनेंट है. अगर हमारे पास यह क्षमता नहीं होती तो हमारी सेना पाकिस्तान को धूल नहीं चटा पाती.पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कारोबार चलाना कॉस्ट इफेक्टिव नहीं है. बल्कि उसकी एक भारी कीमत अदा करनी पड़ सकती है. इसका अंदाजा अब पाकिस्तान को अच्छे से हो गया है.