आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. दिल्ली में बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर पूर्व सीएम आतिशी ने कई आरोप लगाए. आतिशी ने कहा कि जनता ने बीजेपी को काम करने के लिए चुना, लेकिन 100 दिनों में दिल्ली को ‘जहन्नुम’ बना दिया गया. आम आदमी पार्टी ने एक रिपोर्ट कार्ड जारी कर बीजेपी सरकार को फेल बताया और इसे दिल्ली की जनता के बीच ले जाने की बात कहीआतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में बिजली कटौती बढ़ गई, जो केजरीवाल सरकार में नहीं थी. बिजली के दाम भी बढ़ा दिए गए. प्राइवेट स्कूलों की फीस बेलगाम हो गई है और जो अभिभावक फीस नहीं दे पाते, उनके बच्चों को बाउंसरों द्वारा निकाला जा रहा है. पानी की समस्या पर आतिशी ने कहा कि दिल्ली में गंदा पानी आ रहा है और लोग प्राइवेट टैंकरों पर निर्भर हैं. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली का AQI पहली बार 500 के पार पहुंचा.