महाराष्ट्रप पुलिस की साइबर सेल ने साइबर अपराध में शामिल आरोपियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे अपराधियों के बैंक खातों, पेमेंट गेटवे और डिजिटल वॉलेट को ब्लॉक कर दिया है. महाराष्ट्र पुलिस की इस कार्रवाई से 700 करोड़ से ज्यादा की रकम को फ्रीज करने में मदद मिली है. बताया जा रहा है बीते पांच सालों में साइबर सेल की ये सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है.