जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम विवादों में घिर गई है, वजह है कैमरे पर एक चोर को जूते-चप्पल की माला पहनाते और जम्मू में घुमाते हुए पकड़े जाना. दरअसल चोरी के उस शख्स को गिरफ्तार किया गया था. कहा जा रहा है कि दवाइयां खरीदते समय वह पैसे चुरा रहा था. पुलिस (Jammu Police) ने चोर को जूते की माला पहनाकर (Shoes Garland) शहर में घुमाया. पुलिसकर्मियों की इस अति उत्साही कार्रवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस अधिकारी भी पुलिस टीम के इस व्यवहार की निंदा करते हुए इसे “गैर-पेशेवर और अनुचित” बता रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इसे लेकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा कि उन्होंने घटना का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी कमर तक नंगा किए गए व्यक्ति को हथकड़ी लगाकर पुलिस जीप की बोनट पर बिठाते हैं. फिर उसे जम्मू शहर की सड़कों पर घुमाते हैं.