Home Uncategorized अमरनाथ यात्रा के लिए चौथे दिन 7 हजार श्रद्धालु रवाना, अब तक...

अमरनाथ यात्रा के लिए चौथे दिन 7 हजार श्रद्धालु रवाना, अब तक 25 हजार ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह चरम पर है. यात्रा के चौथे दिन तक 25 हजार श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. “हर हर महादेव” और “बम-बम भोले” के जयकारों के बीच हजारों श्रद्धालु बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि खबर है कि गर्मी के प्रभाव से बर्फ से निर्मित होने वाला शिवलिंग अब धीरे-धीरे पिघलने भी लगा है. जानकारी के मुताबिक, जम्मू से करीब 7,000 श्रद्धालुओं का एक और जत्था शनिवार को रवाना हुआ. अब तक कुल 30 हजार से अधिक श्रद्धालु कश्मीर पहुंच चुके हैं. कुछ श्रद्धालु पैदल तो कुछ घोड़े, खच्चर और पालकी के सहारे यात्रा कर रहे हैं. रास्ते भर कश्मीर की हरी-भरी वादियों में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा हैनूनवान बेस कैंप से भी आज श्रद्धालुओं का एक नया जत्था रवाना हुआ. जानकारी के मुताबिक, आज तड़के 3:30 बजे से 4:05 बजे के बीच कुल 6,979 श्रद्धालु भगवती नगर आधार शिविर से दो काफिलों में रवाना हुए. इनमें 5,196 पुरुष, 1,427 महिलाएं, 24 बच्चे, 331 साधु-साध्वी और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं. इनमें से 4,226 श्रद्धालु 161 वाहनों के जरिए 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से नूनवान आधार शिविर पहुंचे, जबकि 2,753 श्रद्धालु 151 वाहनों में सवार होकर 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग की ओर रवाना हुए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version