महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार को एक क्लिनिक में एक मरीज के रिश्तेदार द्वारा रिसेप्शनिस्ट को बाल पकड़कर घसीटने और लात-घूंसों से मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है कि रिसेप्शनिस्ट ने विवाद के बाद महिला मरीज को थप्पड़ मारा था. इसी के बाद उनके साथ आए रिश्तेदार ने रिसेप्शनिस्ट पर हमला किया. ठाणे के कल्याण पूर्वी इलाके में बने श्री बाल चिकित्सालय में हुई ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि गोपाल झा नाम का व्यक्ति एक महिला और उनके के साथ क्लिनिक में आया था. पुलिस के मुताबिक, रिसेप्शनिस्ट ने गोपाल झा और महिला को कतार में आगे बढ़कर डॉक्टर से मिलने की अनुमति नहीं दी तो वह नाराज हो गया. इसके बाद उसने रिसेप्शनिस्ट पर हमला कर दिया.