दिल्ली की एक मस्जिद में बैठे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर इन दिनों सियासी बहस का कारण बना हुआ है. संसद के मानसून सत्र में शामिल होने सदन पहुंचने से पहले अखिलेश यादव, पत्नी डिंपल यादव सहित अन्य पार्टी सांसदों के साथ एक मस्जिद में गए थे. सपा नेताओं की मस्जिद वाली जो तस्वीर सामने आई, उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वहां कोई बैठक चल रही हो. इस तस्वीर के सामने आते ही भाजपा नेताओं ने अखिलेश यादव पर हमला किया था.रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा, “संसद का सत्र शुरू होने में करीब 1 घंटे का समय बचा था. मैंने ही अखिलेश यादव से गुजारिश की थी कि अगर समय हो तो संसद के पास मस्जिद में चलें. अखिलेश यादव से पहले इस मस्जिद में जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेई भी आ चुके हैं.”