26 वर्षीय निक्की की ससुराल में दर्दनाक हत्या ने हर किसी को अंदर तक झकझोर दिया है. घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी पति विपिन भाटी सड़क पर लोगों को बुलाते हुए नजर आ रहा है. दरअसल यह वही वक्त था जब निक्की आग की लपटों में घिरी हुई थी. जानकारी के मुताबिक, विपिन लोगों को चिल्लाकर इसलिए बुला रहा था, ताकि हत्या की साजिश पर पर्दा डाला जा सके. असल में हत्या के बाद निक्की के साथ की गई हैवानियत को विपिन हादसे में तब्दील करने की कोशिश में था.निक्की के साथ की गई क्रूरता के वीडियो पहले ही इंटरनेट की दुनिया में जमकर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख हर किसी का मन पसीज जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल एक क्लिप में देखा गया कि विपिन और एक महिला ने निक्की को बेरहमी से पीटा बल्कि बाल पकड़कर घसीटते रहे. इसके अलावा इंटरनेट की दुनिया में और भी डरावने वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं, जिन्हें देख कोई भी अंदर तक सिहर जाएगा. हालांकि एनडीटीवी इन वीडियोज की सत्यता की अपनी तरफ से पुष्टि नहीं कर रहा है.