ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार, 12 सितंबर को एक ऐतिहासिक मुकदमे में फैसला सुनाया. तख्तापलट की साजिश के लिए फायरब्रांड पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा सुनाई गई है. इस सजा के बाद 70 साल के धुर दक्षिणपंथी नेता को अपनी जिंदगी के बाकी दिन जेल में बिताने पड़ सकते हैं. यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक झटका है क्योंकि इसी मुकदमे के मुद्दे पर उन्होंने ब्राजील और अमेरिका के बीच रिश्ते तल्ख हुए हैं. ट्रंप बोल्सोनारो को अपना दोस्त मानते हैं और उन्होंने इस मुकदमे को बदले की कार्रवाई (विच हंट) बताकर ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ भी लगाया है.अक्टूबर 2022 के चुनाव में बोल्सोनारो को वामपंथी नेता और वर्तमान राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के हाथों हार मिली थी. अदालत ने पाया है कि चुनी हुई सरकार को उखाड़ फेंकने की साजिश रचने के लिए बोल्सोनारो दोषी हैं. जजों ने 4-1 से उन्हें दोषी करार दिया.