दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार को उस वक्त एकाएक हड़कंप सा मच गया जब पता चला कि किसी ने कोर्ट परिसर में बम रखे जाने की धमकी दी है. आनन-फानन में कोर्ट परिसर को तुरंत खाली कराया गया. पुलिस को जैसे ही इस धमकी की खबर मिली वो तुरंत मौके पर पहुंच गई. ईमेल कर ये धमकी दी गई है. बॉम स्क्वाड ने भी मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है. जिस समय कोर्ट परिसर में बम होने की धमकी मिली उस दौरान कई वरिष्ठ जज कोर्ट की प्रोसिडिंग शुरू करने वाले थे. ये खबर मिलते ही पुलिस फिलहाल पूरे परिसर की जांच कर रही है. साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है आखिर ये धमकी कहां से आई और इस धमकी के पीछे कौन लोग हैं. पुलिस फिलहाल उस मेल के आईपी एड्रेस की मदद से आरोपी की पहचान करने और उसकी लोकेशन का पता लगाने में जुटी है.