क्या भारत में इस्लामिक स्टेट तेजी पैर पसार रहा है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि भारत में एक हफ्ते के अंदर इस्लामिक स्टेट ऑफ ईराक एंड सीरिया यानी ISIS के 2 मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है. ये दोनों ही ISIS के पैन इंडिया मॉड्यूल हैं. खास बात है कि ये दोनों मॉड्यूल खिलाफत मॉडल और गजवा ए हिंद के एजेंडे पर काम कर रहे थे. जब यह पैटर्न नजर आ रहा है तो उससे एक कदम आगे बढ़कर सवाल उठता है कि आतंक के वो कौन से चेहरे हैं, जिनकी तकरीरों को सुनाकर भारत के युवाओं को जिहाद के लिए तैयार किया जा रहा है. दरअसल इसके पीछे चार चेहरे नजर आते हैं- मसूद अजहर, तारिक मसूद, तारिक जमी़ल और जाकिर नाइक.मौलाना मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है.तारिक मसूद पाकिस्तानी देवबंदी का स्कॉलर और प्रीचर है.तारिक जमील पाकिस्तान का इस्लामिक धर्मगुरु और तब्लीगी जमानत सदस्य है.जाकिर नाइक भारतीय इस्लामिक प्रीचर और इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन का अध्यक्ष है.अब इन्हीं कट्टरपंथियों के वीडियो दिखाकर युवाओं का ब्रेनवाश किया जा रहा है. जांच एजेंसियों ने दोनों मॉड्यूल की जांच में ये बड़ा खुलासा किया है.