Home क्राइम बैंक से लूटा 20 करोड़ का सोना… फर्जी वैन में आए नकाबपोश...

बैंक से लूटा 20 करोड़ का सोना… फर्जी वैन में आए नकाबपोश लुटेरों ने कर्नाटक में किया कांड

Bank Loot Case: कर्नाटक के विजयपुरा जिले के चडचण कस्बे में मंगलवार शाम अपराधियों ने बैंक लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. तीन नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में धावा बोलकर लगभग ₹21 करोड़ मूल्य की नकदी और सोने के आभूषण लूट लिए. डकैतों ने सैन्य वर्दी जैसी पोशाक पहन रखी थी और उनके पास देसी पिस्तौल व धारदार हथियार थे. वे शाम करीब 6:30 बजे बैंक में दाखिल हुए और कर्मचारियों को धमकाते हुए उनके हाथ-पैर प्लास्टिक की थैलियों से बांध दिए. अपराधियों ने बैंक मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को शौचालय में बंद कर दिया गया ताकि कोई विरोध न कर सके. ग्राहकों को भी बंधक बना लिया गया. डकैतों ने बैंक में घुसते ही मैनेजर को धमकाया, “कैश निकालो, नहीं तो जान से मार दूंगा.” इसके बाद उन्होंने कैश वॉल्ट खुलवाया और फिर सोने के लॉकर भी खुलवाए. उन्होंने ग्राहकों के जमा किए गए आभूषणों और बैंक की नकदी को बैग में भरकर फरार हो गए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version