Home दुःखद शिमला में ढही दीवार, सुजानपुर में गिरी चट्टान…. हिमाचल में ये भयंकर...

शिमला में ढही दीवार, सुजानपुर में गिरी चट्टान…. हिमाचल में ये भयंकर लैंडस्लाइड डरा रहा

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड (Himachal Landslide) हो रहा है और लगातार चट्टानें गिर रही हैं. शिमला से लेकर किन्नौर तक बुरा हाल है. किन्नौर जिले के निगुलसरी में नेशनल हाईवे-5 पर भारी बारिश के बाद चट्टानें और पत्थर गिरने के साथ भारी लैंडस्लाइड हुआ, जिससे नेशनल हाईवे 5 बंद हो गया है. इस वजह से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई हैं. आवाजाही भी पूरी तरह से ठप हो गई है. बता दें कि पिछले 1 महीने से निगुलसरी पॉइंट बार-बार चट्टानें गिरने और भारी लैंडस्लाइड से बंद हो रहा है.शिमला का हाल भी खराब है. शिमला के पंथाघाटी में 5 मंजिला बिल्डिंग के पास भयानक लैंडस्लाइड हुआ है. इस लैंडस्लाइड का लाअइव वीडियो सामने आया है. जिसमें पेड़ गिरता दिखाई दे रहा है. जगह-जगह लैंडस्लाइड से यहां दहशत का माहौल है. भूस्खलन की वजह से पंथाघाटी में 5 मंजिला भवन खतरे की जद में है. एहतियात के तौर पर इसे खाली करवा लिया गया है.बिल्डिंग के साथ सड़क, रैलिंग और दीवार भी गिर गई. वहीं पेड़ गिरने का वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि बारिश की वजह से शिमला शहर में जगह-जगह पेड़ गिरने और लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version