अमेरिका के मिनेसोटा से आई एक तस्वीर पूरी दुनिया में तेजी से वायरल हो रही है. नीले रंग की बॉबबल टोपी पहने 5 साल का मासूम बच्चा भरी आंखों के साथ एक कार के पास खड़ा है. उसके ठीक पीछे काली मास्क पहना एक फेडरल एजेंट खड़ा है जिसने उस बच्चे को हिरासत में ले रखा है. यह तस्वीर आज के अमेरिका की है और इसे डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के आक्रामक, कठोर और अमानवीय अप्रवासी विरोधी नीति का जीता-जागता सिंबल माना जा रहा है. अमेरिका में इमिग्रेशन एजेंटों (ICE) ने मिनेसोटा में 5 साल के बच्चे लियाम रामोस और उसके पिता को उनके घर के बाहर पकड़ा और उन्हें टेक्सास के डिटेंशन सेंटर भेज दिया है. एक तरफ आलोचक इसे हद से अधिक अमानवीय बता रहे हैं तो वहीं ट्रंप सरकार का कहना है कि यह परिवार अवैध रूप से अमेरिका में आया था और पिता ने “अपने बच्चे को छोड़कर” पैदल ही भागने की कोशिश की थीआखिर मिनेसोटा में हुआ क्या था?AP की रिपोर्ट के अनुसार स्कूल के अधिकारियों और परिवार के वकील ने कहा कि मिनेसोटा में प्रीस्कूल से घर पहुंचे एक 5 वर्षीय लड़के को उसके पिता के साथ इमिग्रेशन एजेंटों ने हिरासत में ले लिया. दोनों को पकड़ने के बाद टेक्सस के हिरासत केंद्र में ले जाया गया है. 5 साल लियाम रामोस हाल के हफ्तों में मिनियापोलिस उपनगर (सबअर्ब) से इमिग्रेशन एजेंट्स द्वारा हिरासत में लिया जाने वाला चौथा स्टूटेंड बन गया है.
