केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज होने वाली कांग्रेस की अहम बैठक से पहले शशि थरूर की नाराजगी की खबर सामने आई है.सूत्रों के मुताबिक, थरूर आज राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ प्रस्तावित बैठक में शामिल नहीं होंगे और फिलहाल केरल में ही मौजूद हैं.केरल पर आज होनी है अहम बैठक बता दें कि आज दोपहर 2:30 बजे से दिल्ली में केरल के वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस आलाकमान की महत्वपूर्ण बैठक होनी है.’पार्टी आलाकमान से नहीं मिला उचित सम्मान’चर्चा है कि हाल ही में कोच्चि में राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान शशि थरूर को ‘उचित सम्मान’ नहीं मिलने से वे पार्टी नेतृत्व से नाराज़ चल रहे हैं.
