आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने फरीदाबाद से सामने आई एक घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा में मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था खराब स्थिति में है. उन्होंने महिला के शव को एक ठेला गाड़ी से लेकर जाने पर अपना रोष भी प्रकट किया है. उन्होंने हरियाणा सरकार पर भी हमला बोला है. अनुराग ढांडा ने कहा कि फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान एक गरीब मजदूर की पत्नी की मौत हो गई, लेकिन सरकारी एंबुलेंस न मिलने पर परिवार को महिला का शव सब्जी बेचने वाले ठेले पर लेकर जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में सरकार बड़े-बड़े दावे और विज्ञापन करती है, वहां गरीब आदमी को अपनी पत्नी का शव ठेले पर ले जाना पड़े, इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है. वहीं, दूसरी तरफ सिविल अस्पताल के डॉक्टरों का यह कहना कि डेडबॉडी ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं है. इलाज में परिवार के सारे पैसे खर्च हो चुके थे, प्राइवेट एंबुलेंस ने 700 रुपये मांगे, जो देने की स्थिति में परिजन नहीं थे. यह भाजपा शासन में गरीब की मजबूरी और बेबसी की कहानी है.
